Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFSDA Takes Action Against Adulterated Food Seizes Paneer Turmeric and Soy Sauce

मिलावट की आशंका पर 130 किलो पनीर कराया नष्ट

Agra News - एफएसडीए ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की। टीमों ने पनीर, साबुत हल्दी और सोया सॉस जब्त किए। 130 किलो पनीर को नष्ट किया गया और सैंपल लिए गए। सहायक आयुक्त ने बताया कि जांच के लिए सैंपल...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 26 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
मिलावट की आशंका पर 130 किलो पनीर कराया नष्ट

एफएसडीए ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की। शनिवार को अलग-अलग टीमों ने बड़ी कार्रवाई कीं। शनिवार को टीमों ने पनीर नष्ट कराया, साबुत हल्दी जब्त की, सोया सास के 34 बॉक्स जब्त किए। सहायक आयुक्त (खाद्य) सैय्यद शाहनवाज हैदर रिजवी ने बताया किछलेसर स्थित मुकेश कुमार पुत्र महाराज सिंह की मुकेश डेयरी से मिलावट की आशंका पर 130 किलो पनीर नष्ट कराया गया। यहां से पनीर का एक सैंपल भी लिया। इसके अलावा फाउंड्री नगर स्थित एमआर स्पाइसेज पर जांच के दौरान मिली 2 हजार किलो साबुत हल्दी को जब्त किया गया। टीम ने साबुत हल्दी का एक सैंपल भी लिया। फाउंड्री नगर स्थित अजंता डेयरी से पनीर का एक सैंपल लिया गया। एफएसडीए की टीम ने नगला आशा स्थित फूडियस फूड वर्ल्ड से सोया सॉस के 29 हजार कीमत के 34 बॉक्स मिलावट की आशंका पर जब्त किए। यह फर्म मनोज अग्रवाल पुत्र स्व. रसिक बिहारी लाल अग्रवाल की है। यहां से टीम ने सोया सॉस का एक सैंपल भी लिया। इसके अलावा टीम ने यहां से मेयोनीज का भी एक सैंपल लिया। सहायक आयुक्त (खाद्य) सैय्यद शाहनवाज हैदर रिजवी का कहना है कि सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें