Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFraud Case Rice Mill Owner Duped of 2 55 Lakhs in Siliguri Deal

सिलीगुड़ी की कंपनी से चावल के सौदे में धोखाधड़ी, केस दर्ज

Agra News - कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। दोस्त मोहम्मद ने बताया कि 16 दिसंबर को उसने अतेंद्र गुप्ता के माध्यम से पश्चिम बंगाल की तिरुपति ट्रेडिंग कंपनी से चावल का सौदा किया। चावल लोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 20 Dec 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। रिपोर्ट में मोहल्ला मंसूर निवासी दोस्त मोहम्मद पुत्र बली मोहम्मद ने बताया है कि घटना 16 दिसंबर की है। उसका राइस मिल प्लांट मोहनपुर रोड गंजडुंडवारा पर है, उसने अपने परिचित व्यक्ति अतेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ शुड्डू पुत्र सत्तन गुप्ता निवासी नया बाजार गंजडुंडवारा के माध्यम से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित तिरुपति ट्रेडिंग कंपनी से चावल का सौदा कराया। इस एवज में राइस मिल के खाते में एक लाख 60 हजार रुपये, फोन पे पर 89500 रुपये डाल दिए। चावल भी लोड हो गया, उसके बाद मालिक ने अतेंद्र गुप्ता से पैसा नहीं आने की कहलवाया और माल उतरवाकर ट्रक चालक को फटकार कर भगा दिया। अब उससे संपर्क भी नहीं हो रहा है। पुलिस ने संबंधित फर्म के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें