चार वाहन चोर गिरफ्तार, एक दर्जन बाइके जब्त
Agra News - शहर कोतवाली की पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 12 बाइक, एक ई-रिक्शा, एक सोलर प्लेट और दो तमंचे बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने दिल्ली और आसपास के...
शहर कोतवाली, सर्विलांस एवं एसओजी टीम ने क्षेत्र में चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की दर्जनभर बाइक, एक ई-रिक्शा, एक सोलर प्लेट व दो तमंचे, छह कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दिल्ली एवं आसपास के जनपदों से वाहन चोरी करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। बाइक चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए सीओ आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज, सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने बीती रात चेकिंग के दौरान एटा कासगंज रोड स्थित ईंट भट्ठे के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से पुलिस को दो तमंचा छह कारतूस मिले। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में छिपाई गई चोरी की 12 बाइक, एक ई-रिक्शा, एक सोलर प्लेट बरामद की। बरामद हुई बाइकों में से तीन बाइक कासगंज कोतवाली क्षेत्र, एक बुलेट सोनिया विहार, दिल्ली से चोरी हुई थी, जबकि अन्य बाइकों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम कुलदीप सक्सेना पुत्र जितेन्द्र कुमार सक्सेना निवासी लालपुर नई बस्ती कासगंज, प्रवीन पुत्र विनोद कुमार, बबलू पुत्र शीतल प्रसाद निवासीगण नरौली, रामनिवास उर्फ बीटू पुत्र प्रेमपाल निवासी नगला छिद्दू कासगंज बताया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी, सर्विलांस सेल प्रभारी प्रेमपाल सिंह, एसओजी प्रभारी विनय कुमार मौजूद रहे।
वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए सीओ आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज, सर्विलांस, एसओजी की संयुक्त टीम गठित की। टीम ने बीती रात चेकिंग के दौरान गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है।
-अंकिता शर्मा, एसपी कासगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।