Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFour Men Charged for Assault and Lewd Acts Against Married Woman in Fatehpur Sikri
विवाहिता से छेड़छाड़ और मारपीट में मुकदमा दर्ज
Agra News - फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के एक गांव में चार लोगों के खिलाफ विवाहिता के साथ अश्लील हरकतें करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 26 सितंबर को आरोपी उसके घर में घुसे और...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 13 Oct 2024 12:05 AM
थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र के एक ग्राम में विवाहिता से घर में घुसकर अश्लील हरकतें और मारपीट करने पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता द्वारा गांव के ही पूरन सिंह, जितेंद्र, धर्मेंद्र सिंह एवं विनोद उर्फ भूरा के खिलाफ दी गई तहरीर दी गयी है। बताया है कि आरोपीगणों द्वारा 26 सितंबर को घर में घुसकर उससे अश्लील हरकतें तथा मारपीट की। परिजनों के विरोध करने पर उनके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई ।पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।