खेरागढ़ में चार अवैध अस्पताल सीज
खेरागढ़ में प्रशासन की टीम ने झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस के सहयोग से यहां चार अवैध अस्पतालों पर सील लगाई गई। दो मेडिकल स्टोर को भी बंद कराया गया है। इस दौरान कई झोलाछाप और अवैध मेडिकल...
खेरागढ़ में प्रशासन की टीम ने झोलाछापों के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस के सहयोग से यहां चार अवैध अस्पतालों पर सील लगाई गई। दो मेडिकल स्टोर को भी बंद कराया गया है। इस दौरान कई झोलाछाप और अवैध मेडिकल स्टोर दुकानों के शटर डालकर भाग निकले।
कस्बे में लंबे समय से झोलाछाप, अवैध अस्पताल और मेडिकल स्टोर संचालित होने की शिकायतें आ रही थीं। एसडीएम खेरागढ़ अंकुर कौशिक, तहसीलदार सर्वेश कुमार, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त छापा मारा। सैंया रोड स्थित ओम साईं अस्पताल बिना लाइसेंस चलता हुआ मिला। टीम ने तीन अन्य झोलाछापों के क्लीनिकों पर भी छापे मारे। यहां झोलाछाप मरीजों का इलाज करते हुए मिले। सभी अस्पताल बिना किसी नाम से चल रहे थे। इस दौरान कुल चार अस्पतालों को बंद कराया गया। वहीं प्रिंस मेडिकल स्टोर और एक अन्य स्टोर को बंद कराया गया। दोनों बिना लाइसेंस चल रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।