Four Gangster Act Suspects Arrested in Kasganj with Firearms चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगेस्टर एक्ट के चार वांछित, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFour Gangster Act Suspects Arrested in Kasganj with Firearms

चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगेस्टर एक्ट के चार वांछित

Agra News - कासगंज में पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से चार तमंचे और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 2 April 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगेस्टर एक्ट के चार वांछित

कासगंज। शहर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार तमंचा, छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया है। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोकेश भाटी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान धर्मेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी मौहल्ला नबाव सोरों गेट कासंगज, शहजादे उर्फ़ शहजाद पुत्र खिल्ला, सलमान पुत्र शहजाद निवासीगण मोहल्ला बंजारा नदरई कासगंज, बीरवल पुत्र चांद खां निवासी गीगला थाना सादाबाद जनपद हाथरस को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने एक-एक तमंचा व कुल छह कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी जुटाया है। आरोपियों के संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।