गोकशी कर पुल के नीचे फेंके थे गोवंश के अवेशष, चार लोग पकड़े
सोरों कोतवाली क्षेत्र में अल्लीपुर बरबारा पर गंगा नदी पुल के नीचे गोवंशों के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने गोकशी कर गोवंश के अवशेष को पुल के नीचे फेंकने...
सोरों कोतवाली क्षेत्र में अल्लीपुर बरबारा पर गंगा नदी पुल के नीचे मिले गोवंशों के अवशेष के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने गोकशी कर गोवंशों के अवशेष को पुल के नीचे फेंकने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपियों से गोवंश, दो रस्से, एक तमंचा, दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है। सोरों इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र ने बताया कि गत नौ नवंबर को क्षेत्र के अल्लीपुर बरबरा गंगा नदी पुल के नीचे गोवंशों के अवशेष मिले थे, इनको गोकशी के बाद फेंका गया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। सीओ आंचल चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुरुवार को सटीक जानकारी पर अल्लीपुर बरबारा गंगा कटरी से सुरजीत पुत्र हंसराज, मानपाल पुत्र रामपाल, हंसराज पुत्र रामनाथ निवासीगण मिर्जापुर सोरों, अर्जुन पुत्र महेश निवासी बरकुला सोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो बैल, दो रस्से, एक देशी तमंचा, दो कारतूस बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि वह गंगा की कटरी जंगल से लावारिस छुट्टा गोवंश को रस्सों से बांधकर पकड़कर गोकशी कराते हैं। पुलिस ने घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को अवग कराते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।