Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFlooding Issues on Mathura-Bareilly Highway Administration Promises Drain Cleaning

कूड़े-घास से अटी बरसाती ड्रेन, कैसे होगी जल निकासी

Agra News - मथुरा-बरेली हाइवे पर जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है। बरसाती ड्रेन कचरे से भरी हुई है, जिससे पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है। डीएम ने ड्रेन की सफाई और स्थानीय अस्पतालों को नोटिस देने के निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 13 Sep 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on
कूड़े-घास से अटी बरसाती ड्रेन, कैसे होगी जल निकासी

शहर के मथुरा-बरेली हाइवे पर भिटौनी बिजली घर व नगला भूड़ समेत गांवों के जलभरास की समस्या का समाधान पास ही है, लेकिन आज तक प्रशासन का समाधान की दिशा में ध्यान ही नहीं गया। पास ही बरसाती ड्रेन कूड़े कचरे और घास से अटी पड़ी है। पुलिस भी बंद हो चुका है, जिसका उपयोग जल निकासी में नहीं किया गया। नतीजा हर साल ज्यादा बरसात में हाइवे किनारे और बिजली घर पानी से भरा जाता है। बिजली व्यवस्था चौपट हो जाती है। काफी वर्षों पहले तक शहर के बाहर बरसाती ड्रेन की व्यवस्था बनाई गई, जिससे बरसात के समय पानी ड्रेन में होकर पास हो जाए, लेकिन लोगों ने अपने निजी स्वार्थों की खातिर ड्रेन को कूड़ा घर बना दिया गया। रही बची कसर सिंचाई विभाग कर दी। ड्रेन में मौजूदा समय में हरी घास इतनी बड़ी हो चुकी है। इससे बरसाती पानी निकासी तक नहीं हो पाता। इस बरसाती ड्रेन का उपयोग प्रशासन और ग्राम पंचायतें नहीं कर पा रही है। अब पिछले 36 घंटे में रुक रुक कर पड़ी बरसात से हुए जलभराव को लेकर लोगों ने प्रशासन को बरसाती ड्रेन का ध्यान दिलाया है।

ड्रेन की सफाई कराएगा प्रशासन

डीएम ने मौका का जायजा लिया तो बरसाती ड्रेन की समस्या बताई गई। मौके पर जायजा लिया तो पता चला कि, आसपास का मेडिकल कचरा भी बंद पड़ी बरसाती ड्रेन में डाला जा रहा है, जिस पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को तत्काल ऐसे प्राइवेट अस्पताल या क्लीनिक को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं।

हाइवे किनारे नाला बनेगा

मथुरा-बरेली हाइवे पर बरेली की ओर जाने वाली सड़क पर किनारे पहले नाली बनी हुई थी, जिससे आसपास निर्माण करने वालों ने पाट दिया, जिससे उसकी सफाई नहीं हुई। नाली बरसाती ड्रेन से जुड़ी थी, लेकिन अब नाली मिट्टी डालकर दाब दी गई, जिससे नाले आगे नहीं पड़ गई। प्रशासन ने गुरुवार और शुक्रवार को बिजली घर के पानी निकासी के लिए नाले को खुदवाया है और आगे कार्ययोजना बनाकर स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें