Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराFlood Crisis in Uttar Pradesh Villages Amidst Rainfall and Water Release from Narora Barrage

गांवों में घुसा पानी, फसलें डूबी, कच्चे रास्तों में हुआ कटान

नरौरा बैराज से गंगा में पानी की कमी के बावजूद बाढ़ प्रभावित गांवों में समस्याएं जारी हैं। कई गांवों में जलभराव और संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ गया है। अत्यधिक बारिश से गांवों में रास्ते कट गए हैं और एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 19 Sep 2024 01:11 PM
share Share

नरौरा बैराज से भले ही गंगा में छोड़े जा रहे पानी में कमी के बावजूद भी बाढ़ प्रभावित दर्जनभर गांवों में लोगों की परेशानियां कम नहीं हुई हैं। बाढ़ व बारिश का पानी गांव व सड़कों पर बह रहा है। राजेपुर कुर्रा समेत बाढ़ प्रभावित गांवों में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। गुरूवार की सुबह नरौरा बैराज से गंगा में एक लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हुई अत्याधिक बारिश से कछला पर गंगा के जलस्तर में 15 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। पटियाली के गांव राजेपुर कुर्रा, नगला जैली, नगला जयकिशन, नगला चतुरी, नगला खना, नगला दुर्जन, नगला दीपी, नगला हंसी, नगला नैनसुख, नगला मूजखेड़ा, नगला नरपत, नगला शीशम आदि गांवों में बाढ़ व बारिश के पानी से जलभराव है। बाढ़ प्रभावित गांवों में पशुओं के चाराने का भी संकट है। जलभराव की वजह से लोग पशुओं को लेकर चराने नहीं जा पा रहे हैं।

बारिश से नगला दल के निकट कटी कच्ची सड़क

जनपद में बीती रात हुई लगातार बारिश के बाद सोरों के गांव नगला दल के निकट गंगा किनारे कच्चा रास्ता कट गया। एसडीएम कासगंज ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंच गए। सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता संजय शर्मा भी उनके साथ थे। ग्रामीण नगला दल के निकट गंगा किनारे पत्थरों का बांध बनाने की मांग कर रहे थे। एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया और सिंचाई विभाग को मिट्टी डलवाकर रास्ता सही कराने के आदेश दिए हैं।

सोरों में अत्यधिक बारिश से गिरा पुराना मकान

गुरूवार की सुबह तक हुई अत्यधिक बारिश की वजह से सोरों के मोहल्ला टेड़ानीम में एक पुरान मकान भरभराकर गिर गया। मध्यरात्रि जिस समय मकान गिरा। उस समय परिवार के लोग पड़ोस में ही अपने मकान में सो रहे थे। बारिश में विजय कुमार का गिरा मकान है।

फैक्ट फाइल-

71951 क्यूसेक पानी हरिद्वार बैराज से गंगा में छोड़ा

75189 क्यूसेक पानी बिजनौर बैराज से गंगा में छोड़ा

115180 क्यूसेक पानी नरौरा बैराज से गंगा में छोड़ा

62 एमएम हुई है जनपद में वर्षा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें