Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराFive former MLAs will sit on a dharna regarding the problems of farmers

किसानों की समस्या को लेकर धरने पर बैठेंगे पांच पूर्व विधायक

नहरों को पानी नहीं मिल रहा है। किसानों की फसलें चौपट होती जा रही हैं। पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिल पाने के कारण किसान बर्बादी की ‌कगार पर आ चुका है। किसानों की समस्याओं के निदान के लिए पांच पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 17 Sep 2020 09:34 PM
share Share

नहरों को पानी नहीं मिल रहा है। किसानों की फसलें चौपट होती जा रही हैं। पर्याप्त मात्रा में बिजली न मिल पाने के कारण किसान बर्बादी की ‌कगार पर आ चुका है। किसानों की समस्याओं के निदान के लिए पांच पूर्व विधायकों ने 22 सितंबर से डीवीवीएनएल के दफ्तर पर धरना देने का ऐलान किया है।

पूर्व विधायकों में डॉ. धर्मपाल सिंह, सूरजपाल सिंह, स्वदेश कुमार सुमन, भगवान सिंह कुशवाह और कालीचरन सुमन ने मंडलायुक्त को पत्र देकर कहा है कि किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। नहरों से पानी न मिलने के कारण बाजारा और धान की फसल सूखने के कगार पर है। किसानों के नलकूपों के लिए 20 घंटे की ‌विद्युत आपू्र्ति की जानी चाहिए, लेकिन मात्र छह से सात घंटे ही मिल पा रही है।

पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि एत्मादपुर के अलावा जिले की अन्य नहरों में पानी छोड़ा जाना चाहिए। अन्यथा किसान पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पांचों पूर्व विधायक 22 सितंबर को धरने पर बैठ जाएंगे। धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठने के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें