Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFirst Swine Flu Case Reported in Agra 55-Year-Old Woman Tests Positive

आगरा में स्वाइन फ्लू ने दे दी दस्तक, पहली मरीज 55 साल की महिला

Agra News - ताजनगरी आगरा में रविवार को स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया। 55 वर्षीय महिला, जो मुजफ्फरनगर की निवासी हैं, तेज बुखार के बाद जांच में पाजिटिव पाई गईं। उन्हें एसएन मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 16 Sep 2024 12:29 PM
share Share
Follow Us on

ताजनगरी आगरा में रविवार को स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर की रहने वाली 55 साल की महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह अपनी बेटी के यहां सिकंदरा इलाके में आई हुई थीं। करीब पांच दिनों से तेज बुखार के बाद निजी पैथोलॉजी में महिला की जांच कराई गई। इसमें वह पाजिटिव पाई गईं। लिहाजा उन्हें ग्लोबल हॉस्पिटल से एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि लगभग चार साल बाद स्वाइन फ्लू का मामला आया है। इसकी निजी लैब में पुष्टि हुई है। कालेज की वायरलॉजी लैब में जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इलाज शुरू कर दिया है। इस मामले में सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें