सोरों में अवैध रिफिलिंग के दौरान लगी आग में सात सिलेंडर फटे
तीर्थ नगरी सोरों में मंगलवार शाम को पीली कोठी के निकट एक दुकान में अवैध गैस रिफिलिंग के दौरान आग लग गई। इस घटना में सात एलपीजी सिलेंडर धमाके के साथ फट गए, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। अग्निशामक एक...
तीर्थ नगरी में पीली कोठी के निकट दुकान में मंगलवार की शाम को अवैध रिफिलिंग करते समय लगी आग के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। दुकान में रखे सात एलपीजी सिलेंडर एक-एक कर तेज धमाके साथ फटने लगे। अग्निशमन कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ आरके तिवारी ने बताया कि सोरों में पीली कोठी के निकट सुनील गुप्ता गैस की अवैध रिफिलिंग कर रहा था। शाम करीब पांच बजे उसकी दुकान में गैस की रिफिलिंग करते समय आग लग गई, जिसके बाद वह दुकान छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व पुलिस को दी। पुलिस व दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखे आठ बड़े सिलेंडर में से सात तेज धमाके साथ फटे। सिलेंडर फटने की वजह से आस-पास की दुकानों की दीवारें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसएफओ आरके तिवारी ने बताया कि इस आग की घटना में जनहानि नहीं हुई है। दुकान से छोटे व बड़े 15 सिलेंडर मिले हैं। अवैध रूप से रिफिलिंग कर रहे सुनील गुप्ता के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
गैस सिलेंडर फटे तो क्षेत्र में फैल गई दहशत
सोरों में कछला रोड पर पीली कोठी के निकट अवैध रिफिलिंग की वजह से लगी आग के बाद सिलेंडर फटना शुरू हुए तो लोगों में दशहत फैल गई। आस-पास की दुकानों के दुकानदार व घरों में रह रहे लोग घरों से निकलकर दूर जाकर खड़े हो गए। सिलेंडर फटने के धमाके इतने तेज थे कि जैसे ही सिलेंडर फटता लोग सहम जाते। अग्निशमन कर्मियों ने जब तक आग पर काबू नहीं पा लिया। उस समय तक लोग घटनास्थल की ओर नहीं गए। कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी भी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरत जिस दुकान में आग लगी थी। उससे लोगों को दूर रखा और उस क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया। जनपद में अवैध रिफिलिंग से आगजनी की वारदातें लगातार होती रही हैं। उसके बाद भी लोग अवैध रिफिलिंग से बाज नहीं आ रहे हैँ। सोरों में अवैध रिफिलिंग से लगी आग के बाद बड़ी घटना होने से बच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।