दवा बाजार में दुकान में आग से फैली दहशत
दवा बाजार की खिन्नी गली में मंगलवार रात शार्ट सर्किट से एक दवा की दुकान में आग लग गई। आग ने अन्य दुकानों को चपेट में लेने की आशंका से दहशत फैला दी। दमकल ने 45 मिनट में आग पर काबू पाया, लेकिन लाखों की...
दवा बाजार (कोतवाली) की खिन्नी गली में मंगलवार देर रात शार्ट सर्किट से दवा की एक दुकान में आग लग गई। दुकानें संकरी गलियों में हैं। आपस में सटी हुई हैं। आग दूसरी दुकानों को चपेट में न ले ले इस आशंका से दहशत फैल गई। दमकलों ने पहुंचकर 45 मिनट में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग दूसरी दुकानों तक नहीं पहुंची। हादसे में लाखों की दवाएं जलकर राख हो गईं। घटना मंगलवार रात करीब एक बजे की है। घटिया आजम खां निवासी रौनक अग्रवाल की लोटस फार्मा के नाम से खिन्नी गली में दुकान है। वह थोक दवा कारोबारी हैं। रात को एक व्यक्ति ने दुकान से धुआं निकलते देखा। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आई तो घबरा गई। आग लगी हुई थी। दमकल को सूचित किया गया।
आग की सूचना पर कारोबारी भी घरों से आ गए। संकरी गली में आग थी। दमकल अंदर तक नहीं जा सकती थी। रात को बाजार बंद था। सड़क पर भीड़ नहीं थी। दमकल को आने में ज्यादा समय नहीं लगा। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान में रखा माल बचाया नहीं जा सका।
जिस गली में दुकान है वह बमुश्किल तीन फीट की है। दमकल कर्मियों ने गाड़ी बाहर खड़ी की। पाइप आपस में जोड़कर अंदर लेकर गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि गनीमत यह रही कि हादसा रात को हुआ। समय रहते सूचना मिल गई।
दिन में घटना होती तो दमकल को पहुंचने में बहुत समय लग जाता। बाजार में भीड़ होती तो अफरा-तफरी मच जाती। दमकल कर्मियों ने आग को भड़कने नहीं दिया। समय रहते राहत कार्य शुरू होने की वजह से आग एक ही दुकान तक सीमित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।