आर्थिक सहायता को मांगी बैंक खातों की जानकारी
कासगंज में मिट्टी की ढाय में दबने से चार महिलाओं की मौत के बाद, प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू की है। एसडीएम कोमल पवार ने रिपोर्ट तैयार की है, जिसे डीएम मेधा रूपम...
कासगंज में मिट्टी की ढाय में दबने से हुई चार मौत के हादसे में मरने वाली महिलाओं के पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिये जाने के लिए प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। तहसील से राजस्व विभाग की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीएम कोमल पवार ने एक रिपोर्ट डीएम मेधा रूपम व एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल को भेजी है। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवार के प्रमुख सदस्य के बैंक खातों से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जुटा ली हैं। उधर डीएम ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। शासन के आदेश पर आपदा कोष से पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खातों में जारी की जाएगी। इस प्रक्रिया को लेकर घटना के बाद से शाम तक कागजी प्रक्रिया की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।