Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराFinancial Assistance Initiated for Victims Families After Kasganj Tragedy

आर्थिक सहायता को मांगी बैंक खातों की जानकारी

कासगंज में मिट्टी की ढाय में दबने से चार महिलाओं की मौत के बाद, प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू की है। एसडीएम कोमल पवार ने रिपोर्ट तैयार की है, जिसे डीएम मेधा रूपम...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 12 Nov 2024 04:32 PM
share Share

कासगंज में मिट्टी की ढाय में दबने से हुई चार मौत के हादसे में मरने वाली महिलाओं के पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दिये जाने के लिए प्रशासन ने कार्यवाही शुरू कर दी है। तहसील से राजस्व विभाग की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद एसडीएम कोमल पवार ने एक रिपोर्ट डीएम मेधा रूपम व एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल को भेजी है। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवार के प्रमुख सदस्य के बैंक खातों से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जुटा ली हैं। उधर डीएम ने शासन को रिपोर्ट भेज दी है। शासन के आदेश पर आपदा कोष से पीड़ितों को आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खातों में जारी की जाएगी। इस प्रक्रिया को लेकर घटना के बाद से शाम तक कागजी प्रक्रिया की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें