स्कूली बस की चपेट में आकर फतेहपुर की महिला की मौत
Agra News - ढोलना थाना क्षेत्र में करसरी मोड़ पर सोमवार को स्कूली बस की चपेट में आकर फतेहपुर की एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतका का शव पोस्टमार्टम...
ढोलना थाना क्षेत्र में करसरी मोड़ पर सोमवार को स्कूली बस की चपेट में आकर बाइक सवार फतेहपुर की महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें भर्ती कराया है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों में महिला को मृत देखकर कोहराम मच गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बस की चपेट में आए बाइक सवार अमर सिंह पुत्र हेमराज निवासी खैरपुर कासगंज, सतीना पत्नी रामस्वरूप, फूल सिंह पुत्र चुन्नीलाल निवासीगण गांव हसुआ, जिला फतेहपुर को बस के नीचे से बाहर निकाला। बाहर निकालने से पहले सतीना की मौत हो चुकी थी। जबकि घायल अमर सिंह, फूल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।