Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFatehpur Woman Killed Two Injured in School Bus Accident at Dholna

स्कूली बस की चपेट में आकर फतेहपुर की महिला की मौत

Agra News - ढोलना थाना क्षेत्र में करसरी मोड़ पर सोमवार को स्कूली बस की चपेट में आकर फतेहपुर की एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतका का शव पोस्टमार्टम...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 2 Sep 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on

ढोलना थाना क्षेत्र में करसरी मोड़ पर सोमवार को स्कूली बस की चपेट में आकर बाइक सवार फतेहपुर की महिला की मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें भर्ती कराया है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों में महिला को मृत देखकर कोहराम मच गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बस की चपेट में आए बाइक सवार अमर सिंह पुत्र हेमराज निवासी खैरपुर कासगंज, सतीना पत्नी रामस्वरूप, फूल सिंह पुत्र चुन्नीलाल निवासीगण गांव हसुआ, जिला फतेहपुर को बस के नीचे से बाहर निकाला। बाहर निकालने से पहले सतीना की मौत हो चुकी थी। जबकि घायल अमर सिंह, फूल सिंह को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें