स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में की धर्मस्थलों की सफाई
Agra News - फतेहपुरसीकरी में नगर पालिका ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया। इस अभियान में धर्मस्थलों और हेरिटेज स्मारकों की सफाई की गई। सफाई निरीक्षक नरेंद्र धाकड़े ने बताया कि...
कस्बा फतेहपुरसीकरी में नगर पालिका द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। धर्मस्थलों पर सफाई की गयी। हेरिटेज स्मारक पर भी अभियान चला। सफाई निरीक्षक नरेंद्र धाकड़े ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष शबनम मोहम्मद इस्लाम व अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। कस्बा के सभी मंदिर-मस्जिदों के साथ हेरिटेज स्मारक पर विशेष सफाई की गई । इस मौके पर सफाई नायक दिलशाद, सफाई नायक नरेश , जिला से डीपीएम गौरव श्रीवास्तव, इंद्रपाल कुशवाहा, सफाई कर्मी अजय, नरेश, विष्णु, अनिल, अशोक,उषा, आशा बल्लन, असलम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।