Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFarmers will perform at Mandalayukta office on 23rd

किसान मंडलायुक्त कार्यालय पर 23 को करेंगे प्रदर्शन

Agra News - इनर रिंग रोड और लैंड पार्सल घोटाले का खुलासा न करने पर किसान आक्रोशित हैं। उन्होंने इस घोटाले में शामिल दोषी अधिकारियों के नाम सार्वजनिक करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 18 Oct 2020 09:30 PM
share Share
Follow Us on
किसान मंडलायुक्त कार्यालय पर 23 को करेंगे प्रदर्शन

आगरा। इनर रिंग रोड और लैंड पार्सल घोटाले का खुलासा न करने पर किसान आक्रोशित हैं। उन्होंने इस घोटाले में शामिल दोषी अधिकारियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने 23 अक्तूबर को मंडलायुक्त कार्यालय में जमीन पर लेटकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

इनर रिंग रोड व लैंड पार्सल में हुए अरबों रुपये के घोटाले की जांच में पाये गये दोषी अधिकारी और कर्मचारियों के बारे में राष्ट्रपति को खून से पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है। वहां से मुख्यमंत्री को पूरे मामले में संज्ञान लेने के निर्देश दिए गए हैं। उसके बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसान नेता श्याम सिंह चाहर और सोमवीर यादव ने प्रशासन को 24 घंटे का समय देते हुए चेतावनी दी है कि यदि कोई कार्यवाही नहीं होती है तो किसानों का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल‌ 23 अक्तूबर को मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर लेट कर प्रदर्शन करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें