Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFarmers Protest Power Supply Issues in Bilram Region

किसान समस्याओं पर बिजली घर का घेराव सोमवार को

Agra News - बिलराम क्षेत्र के गांवों में बिजली की कमी के कारण किसानों की फसलें सूख रही हैं। इस मुद्दे को लेकर किसान सभा ने बिलराम गेट स्थित बिजली घर का घेराव करने का निर्णय लिया है। किसानों की बैठक में एक नई...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 27 April 2025 10:04 PM
share Share
Follow Us on
किसान समस्याओं पर बिजली घर का घेराव सोमवार को

बिलराम क्षेत्र के दर्जनों में गांवों में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से खेतों में फसलें सूख रही हैं। किसान सभा के पदाधिकारी व सदस्य विद्युत समस्या को लेकर बिलराम गेट स्थित बिजली घर का घेराव करेंगे। रविवार को किसान सभा के पदाधिकारी गांव सेवर में विद्युत समस्या को लेकर बैठक की। किसानों ने बताया कि पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नहीं होने की वजह से खेतों में फसलें सूख रही हैं। इस बैठक में किसानों ने तय किया कि बिजली की समस्या को लेकर सोमवार को बिलराम गेट बिजली घर का घेराव करेंगे। किसान सभा की बैठक में सेवर गांव की कमेटी का भी गठन किया गया। मगेंद्र सिंह को अध्यक्ष, लेखराज सिंह को सचिव, संतोष कुमार को उपाध्यक्ष, लेखराज कुमार को सहसचिव, वासुदेव सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। भारत की जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार कुशवाह, किसान सभा के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद, मंडल अध्यक्ष भूप सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में किसानों को सदस्यता भी ग्रहण कराई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें