Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराFarmers Demand Compensation for Crop Loss Due to Floods and Heavy Rain in Patiali

किसानों को बाढ़ व बारिश से हुए नुकसान का मिले मुआवजा

समाजवादी पार्टी ने जनपद में बाढ़ और अत्यधिक बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा किसानों को देने की मांग की है। सपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें खेतों में जलमग्न फसलों और गिरते...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 19 Sep 2024 02:11 PM
share Share

जनपद में बाढ़ व अत्यधिक बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा किसानों को दिए जाने की मांग समाजवादी पार्टी के द्वारा की गई है। गुरूवार की दोपहर पटियाली तहसील पहुंचकर सपा नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम पटियाली कुलदीप सिंह को सौंपा है। गुरूवार की सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने पटियाली के तहसील परिसर में बताया कि बाढ़ व बारिश की वजह से किसानों की हजारों बीघा भूमि में खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। बारिश की वजह से खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं हैं। खेती ही किसानों की आय का एकमात्र आमदनी का जरिया होता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है। सपा प्रवक्ता ने मांग की बारिश के दौरान जिनके मकान गिरे हैं। उन्हें भी तुरत मुआवजा दिया जाए। एसडीएम को ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पटियाली के नगर अध्यक्ष मारूफ कुरैशी, तारिक अली फारूकी, पंकज कुमार, हिकमत अली, मनोज यादव, परवेज अली, शाहिद हुसैन आदि लोग हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें