Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFarmer Files Fraud Case Against Bank Manager and Associates for KCC Scam

बैंक मैनेजर और तीन अन्य के खिलाफ केसीसी के नाम पर पैसे हड़पने का मुकदमा दर्ज

Agra News - किसान सुरेश कुमार ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर कृष्ण आनंद भटनागर और तीन अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। किसान का आरोप है कि बैंक कर्मियों ने केसीसी के तहत उसे 7.90 लाख रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 30 Sep 2024 08:17 PM
share Share
Follow Us on

कस्बा स्थित एक राष्ट्रीय कृत बैंक के मैनेजर व तीन अन्य लोगों के खिलाफ थाना शमसाबाद में किसान ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। किसान ने आरोप लगाया है कि केसीसी पास कराकर बैंक मैनेजर ने बैंक कर्मियों व तीन अन्य लोगों ने पैसे हड़प लिए थे। तीन साल बाद कोर्ट के आदेश पर पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने बैंक मैनेजर, बैंक कर्मियों तथा तीन अन्य दलाल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। किसान सुरेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र निवासी मंसूरपुरा मौज जलालपुर थाना फतेहाबाद ने बताया कि वह सन 2021 में शमसाबाद कस्बा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में केसीसी कराने के लिए गया था। बैंक पहुंचने पर सत्यदेव शर्मा पुत्र बैजनाथ निवासी पुरा हरिकिशन थाना फतेहाबाद, पवनजीत व विश्वनाथ पुत्रगण मोहकम निवासी घाघपुरा थाना फतेहाबाद मिले। ये तीनों लोग उसको बैंक मैनेजर कृष्ण आनंद भटनागर के पास ले गए। बैंक मैनेजर द्वारा किसान से केसीसी के लिए कागज ले लिए गए। कई फार्मो पर साइन भी करा लिए गए। 14 सितंबर 2021 को किसान का सात लाख 90 हजार रुपये का कृषि ऋण मंजूर हो गया। किसान का आरोप है कि मैनेजर कृष्ण आनंद भटनागर ने बैंक कर्मियों व तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर बैंक खाते से सभी पैसे निकाल लिए। पीड़ित किसान ने थाना शमसाबाद में सभी आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। किसान सुरेश कुमार पुत्र रामचंद्र ने कोर्ट के आदेश पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के मैनेजर कृष्ण आनंद भटनागर, सत्यदेव शर्मा, पवन जीत, विश्वनाथ के अलावा अन्य बैंक कर्मियों के खिलाफ 420 की धारा सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें