Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराFarmer Attacked Over Water Dispute in Kirawali Area

खेत के पानी की निकासी को लेकर घर में घुसकर मारपीट

किरावली क्षेत्र के गांव मई में खेत के पानी की निकासी को लेकर एक किसान पर लाठी-डंडे और फावड़े से हमला किया गया। पीड़ित के भाई ने जान से मारने की नीयत से हमला करने की शिकायत की है। हमले में किसान को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 17 Oct 2024 05:15 PM
share Share

थाना किरावली क्षेत्र के गांव मई में खेत के पानी की निकासी को लेकर घर में घुसकर किसान पर लाठी-डंडे व फावड़े से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के भाई ने जान से मारने की नीयत से हमला करने की नामजद तहरीर दी है। धन सिंह पुत्र तेज सिंह ने तहरीर के आधार पर बताया है कि गांव मई निवासी हरिदास पुत्र मेघ सिंह खेत के पानी की निकासी को लेकर उसके परिवार से रंजिश मानता चला आ रहा है। छह अक्तूबर को शाम के समय उसका भाई घर में बैठा हुआ था। अचानक से हमलावर वहां पहुंचे। उसके भाई पर लाठी-डंडे व फावड़े आदि से हमला कर दिया। जब शोर शराबा हुआ तो उसे बचाने परिवार के लोग आ गए। देखते ही देखते हमलावरों ने परिवार के लोगों पर भी हमला कर दिया। हमले में भाई के सिर में गंभीर चोट आ गई। आनन-फानन में उसे लेकर थाने पर ले गए। जहां पुलिस ने उसे सरकारी अस्पताल में भेज दिया। उसका अभी इलाज चल रहा है। प्रार्थी ने तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें