फेयरवेल में किया छात्रों ने धमाल
Agra News - -सेठ पदमचंद जैन संस्थान के फेयरवेल का हुआ आयोजन -बीबीए के छात्रों को दी

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के सेठ पदम जैन संस्थान में फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीबीए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। विवि के खंदारी परिसर में आयोजित विदाई समारोह में छात्रों ने जमकर धमाल किया। मिस्टर फेयरवेल का खिताब शशांक परमार को और मिस फेयरवेल का खिताब श्रेया दीपक को मिला। वहीं मिस्टर एलिगेंट प्रथम अरोरा व मिस एलिगेंट आयुषी श्रीवास्तव को घोषित किए गए। मिस्टर वर्सेटाइल नरेंद्र प्रताप और मिस वर्सेटाइल सलोनी को चुना गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक प्रो. ब्रजेश रावत और डॉ. रुचिरा प्रसाद ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संस्थान में सीखे गए मूल्यों को जीवन में अपनाने और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की शुरुआत मेघा की सरस्वती वंदना पर भावपूर्ण नृत्य से हुई, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद जानवी, रितिका, लक्षिता, अंशिका और रिया ने मेरे ख्वाबों में जो आए... और साड़ी का फॉल... गीतों पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। कार्तिक, साक्षी, श्रेया, कृष्णा, कशिश और राज ने मौजा ही मौजा... पर जोशीला प्रदर्शन देकर कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। अविशी, छवि और लताशा ने रफ्ता-रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी... पर अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वंश माहेश्वरी ने मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू गीत पर गिटार के साथ प्रस्तुति देकर सबका मन जीत लिया । शिवानी, रितिका और अन्य छात्रों ने संस्थान की यादों को साझा किया, जबकि जूनियर्स ने सीनियर्स के योगदान को प्रेरणादायक शब्दों में सराहा। डॉ. जाग्रति असीजा, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. वाईके शर्मा ने छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन अमन, आयुष, प्रणय, सचिन, कार्तिक, कृष्ण दीक्षित, श्रेया भगेल, साक्षी, अनुराग, अक्षरा, अंशिका, समीक्षा और प्रेक्षा ने किया।
फोटो है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।