हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने पर धरना
फतेहाबाद के बाबा की तिबरिया पर जमीन विवाद में वृद्ध नत्थीलाल की हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिवार ने गांव रसूलपुर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। परिजनों का कहना है कि आरोपी खुलेआम...
थाना फतेहाबाद क्षेत्र के बाबा की तिबरिया पर जमीन को लेकर हुए संघर्ष में वृद्ध नत्थीलाल की हत्या में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर परिजन गांव रसूलपुर में शनिवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। उत्तम कुशवाहा ने कहा कि आरोपी खुलेआम घूम रहे है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी तब तक हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। जानकारी पर फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक द्वारा परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया गया। धरने पर मुकेश चंद, राजकुमार ,वीरेंद्र, उत्तम, गजेंद्र, प्रेमवती ,रामा ,प्रयाग देवी, श्री देवी, पार्वती आदि धरने पर बैठे थे। प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद देवी प्रसाद तिवारी ने बताया कि मुकदमे में तीन लोगों को जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।