तिरंगा यात्रा हिंसा: चंदन गुप्ता के परिजनों ने सीएम से मुलाकात की
Agra News - कासगंज पहुंचे सीएम योगी ने सहावर के फरौली गांव में तूफान पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद सीएम कासगंज कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर उन्होंने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करने के साथ ही कासगंज हिंसा...
कासगंज पहुंचे सीएम योगी ने सहावर के फरौली गांव में तूफान पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। इसके बाद सीएम कासगंज कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर उन्होंने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करने के साथ ही कासगंज हिंसा में मृत चंदन गुप्ता के परिजनों और डकैती पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात की।
सीएम योगी का हेलीकॉप्टर मंगलवार को सुबह ही सहावर के फरौली गांव पहुंच गया। यहां पर सीएम ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। यहां से सीएम सीधे कासगंज पहुंचे। यहां पर सीएम की अफसरों के साथ बैठक होनी थी। बैठक के लिए जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। अफसर घंटों पहले ही मीटिंग हॉल में बैठ कर सीएम का इंतजार करते दिखे। सीएम ने यहां पर पहुंच कर जिले के विकास पर चर्चा की। यहां पर पहुंचे मुख्यमंत्री से 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हिंसा में मृत चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता और बहन कीर्ति ने मुलाकात की।
यह लोग सीएम के घर न आने पर नाराजगी जताते दिखे। इस दौरान चंदन की बहन ने चंदन चौक बनाए जाने की मांग रखी। इस पर सीएम ने उन्हें समय आने पर चौक बनवाने का आश्वासन दिया। इस पर परिवार ने तिथि नहीं बताने पर रोष जताया। इस दौरान सीएम ने डकैती पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात कर उनसे घटना की जानकारी ली। वहीं उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।