किशोरी को अगवा करने का प्रयास, घिरता देख भागे
Agra News - सहावर थाना क्षेत्र में रविवार को बाइक सवारों ने एक किशोरी का अगवा करने का प्रयास किया। किशोरी ने विरोध करते हुए चीखना शुरू किया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इससे डरकर आरोपी भाग गए। किशोरी दावत...
सहावर थाना क्षेत्र में रविवार सरेशाम बाइक सवारों ने दावत खाकर गांव लौट रही एक किशोरी को अगवा करने का असफल प्रयास किया। पीड़िता ने विरोध करते हुए चीखपुकार की। आवाज सुनकर जुटे आसपास के लोगों को देखकर आरोपी भाग गए। सहावर थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में एक किशोरी ने बताया है कि गत रविवार की शाम वह गांव की अन्य बालिकाओं के साथ पड़ोसी गांव में दावत खाने गई थी। दावत खाने के बाद गांव लौटते समय रास्ते में उसने हैंडपंप से पानी लिया। इसी दौरान अन्य बालिकाओं से वह कुछ दूर रह गई। तभी एक बाइक उसके पास आकर रुकी, जब तक वह कुछ समझती, बाइक सवारों ने उसे जबरन खींच लिया और अपनी बाइक पर बैठा लिया।
आरोपी उसे बागों की ओर ले जाने लगे। तभी उसने आरोपियों का विरोध करते हुए चीखपुकार शुरू कर दी। अचानक किशोरी की चीखपुकार की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। तभी बाइक सवार किशोरी को छोड़कर फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।