अवैध गैस रि-फिलिंग अग्निकांड में मुकदमे की तैयारी, जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी
सोरों में कछला रोड पर मंगलवार को अवैध रिफिलिंग के दौरान आग लगने से सिलेंडर फटने की घटना हुई। खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने जांच रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी। सुनील गुप्ता के खिलाफ आवश्यक वस्तु...
सोरों में कछला रोड पर मंगलवार को अवैध रिफिलिंग करते समय लगी आग के बाद सिलेंडर फटने की घटना की जांच रिपोर्ट बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक ने तैयार कर ली। खाद्य निरीक्षक के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें सोरों के निवासी सुनील गुप्ता के द्वारा दुकान में अवैध रि-फिलिंग करने की बात सामने आई है। खाद्य निरीक्षक ने जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी है। आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक भारत सांधियाल व आपूर्ति लिपिक धर्मेंद्र सोरों पुलिस के द्वारा दी गई सूचना के बाद गत मंगलवार की शाम घटनास्थल पर पहुंच गए। पूर्ति निरीक्षक ने घटना स्थल पर लोगों के बयान दर्ज किए हैं। अवैध सिलेंडर फटने की घटना के बाद मौके पर बरामद जले हुए सिलेंडर व अवैध रूप से रिफिलिंग करने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। खाद्य आपूर्ति विभाग ने अवैध रिफिलिंग करने वाले सुनील गुप्ता के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराने के लिए संस्तुति डीएम से मांगी है। बता दें कि, मंगलवार की शाम पांच बजे सोरों में पीली कोठी के निकट अवैध रिफिलिंग करते समय लगी आग के बाद एक के बाद एक सात सिलेंडर फटने से लोग दशहत में आ गए थे। वहां अफरा तफरी के साथ भगदड़ मच गई। सोरों कोतवाली प्रभारी भोजराज अवस्थी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे क्षेत्र को सील कराया। अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।