Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराEngineer 39 s fake Facebook ID made and deposited

इंजीनियर की फेक फेसबुक आईडी बना रुपये जमा कराए

फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का एक और मामला प्रकाश में आया है। शातिरों ने इंजीनियर की फर्जी फेसबुक आईडी बना दी। इसके बाद फ्रेंड लिस्ट में जुड़े दोस्तों...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराWed, 13 Jan 2021 11:51 PM
share Share

फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का एक और मामला प्रकाश में आया है। शातिरों ने इंजीनियर की फर्जी फेसबुक आईडी बना दी। इसके बाद फ्रेंड लिस्ट में जुड़े दोस्तों से रुपयों की मांग की। एक दोस्त ने सात हजार रुपये भेज दिए। दोस्त के माध्यम से ही इंजीनियर को फेक आईडी बनाए जाने की जानकारी हुई। इसी के बाद फेसबुक पर झांसे में न आकर रुपये न डालने की अपील की।

थाना न्यू आगरा, दयालबाग स्थित कल्याणी हाइट्स में रहने वाले बृजेश कुमार एडीए में असिस्टेंट इंजीनियर हैं। बुधवार को उनकी फेसबुक की फर्जी आईडी से फ्रेंड लिस्ट में जुड़े दोस्तों को रिक्वेस्ट पहुंची। फोटो भी उन्हीं का लगा दिया। फोटो देख कर लोगों ने रिक्वेस्ट असेप्ट कर ली। इसी के बाद मैसेंजर के माध्यम से मजबूरी बताकर रुपयों की डिमांड की गई। इंजीनियर के मुताबिक ग्वालियर में रहने वाले दोस्त ने सात हजार रुपये ऑन लाइन भेज दिए।

ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉर्ट जब व्हाट्सएप पर मिला तो वह चौंक गए। इसके बाद फेक आईडी की जानकारी हुई। शातिर ने उनकी आईडी से ही फोटो लेकर लगा दिया। उन्होने तुरंत अपनी आईडी चेक की। दोस्तों को धोखे से बचाने के लिए पोस्ट किया कि उनके नाम की किसी ने फेसबुक पर फेक आईडी बना ली है। उनके नाम से दोस्तों और परिचितों से रुपये मांगे जा रहे हैं। कोई किसी भी तरह के झांसे में न आए और रुपये जमा न करें। इंजीनिरयर के मुताबिक वे इस मामले की शिकायत पुलिस से करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें