चाट गली में हटेगा अतिक्रमण होंगे विकास कार्य
सदर बाजार की चाट गली में अतिक्रमण के चलते केवल 8-10 फुट चौड़ाई बची है, जबकि दस्तावेजों में यह 33 फुट है। कैंटोनमेंट बोर्ड ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। जल्द ही अतिक्रमण हटाने और विकास कार्य...
सदर बाजार की चाट गली में अतिक्रमण के चलते मौके पर सिर्फ 8-10 फुट चौड़ाई ही बची है। जबकि छावनी परिषद के कागजातों में चौड़ाई 33 फुट है। यहां अतिक्रमण को लेकर कैंटोनमेंट बोर्ड सख्त रुख अख्तियार कर रहा है। जल्द ही अभियान चलाकर इसे ध्वस्त किया जाएगा। विकास कार्य भी कराए जाएंगे। यहां दुकानदारों ने नालियों को लांघ कर गली में अतिक्रमण कर लिया है। जिसका कैंटोनमेंट बोर्ड ने संज्ञान लिया है। अतिक्रमण को ध्वस्त करने की योजना बनाई है। साथ ही गली में पुराने रिकॉर्ड के आधार से नालियों का नव निर्माण भी कराया जाएगा। गली में लगी पुरानी टाइल्स को विशेष तरह के आकर्षक पत्थर से रिप्लेश किया जाएगा ताकि गली सुंदर और सुसज्जित लगे।
इसके साथ सौदागर लाइन में लगे फुटपाथ के पत्थरों को हटाकर नए पत्थर लगाए जाएंगे। सीईओ हरीश वर्मा पी ने बताया कि गली को सुंदर और सुसज्जित बनाने के लिए गली का निरीक्षण किया गया था। नक्शे आदि से मिलान में पता चला है कि गली की चौड़ाई तकरीबन 30 फुट है। लिहाजा ऐसे में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। गली में नए पत्थर लगाने की भी योजना है।
----
पिछले दिनों ब्रिगेडियर ने सदर का किया था दौरा
कैंटोनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर नवीन कुमार (वीएसएम) ने छावनी सीईओ और इंजीनियर्स के साथ सदर का दौरा किया था। चाट गली भी देखी थी। विकास कार्यों की संभावनाओं को देखते हुए गली को विकसित करने और अतिक्रमण पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।