Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsEmpowerment of Youth Tablet Distribution Ceremony at Government Leather Institute

टैबलेट, स्मार्टफोन का किया वितरण

Agra News - युवाओं के सशक्तिकरण की योजना के अंतर्गत, राजकीय चर्म संस्थान में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूरन डावर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तकनीकी उपकरणों के जरिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 14 Feb 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
टैबलेट, स्मार्टफोन का किया वितरण

युवाओं के सशक्तिकरण की योजना के तहत सत्र 2023-24 में उत्तीर्ण और सत्र 2024-25 में चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन राजकीय चर्म संस्थान में किया गया। मुख्य अतिथि काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स के रीजनल चेयरमैन (नॉर्थ) पूरन डावर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि टैबलेट के माध्यम से आईटी सेक्टर की पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में किया जा सकता है। छात्र घर बैठे आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों को जॉब सीकर नहीं, बल्कि जॉब प्रोवाइडर बनने की प्रेरणा दी। संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. एसएच अब्बास ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन लैदर टेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष संजीव कुमार ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें