Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsEmployment Opportunities for Youth in Kasyap Community through Chief Minister s Entrepreneur Development Scheme

युवा उद्यमी विकास अभियान से जुड़ेंगे केवट

Agra News - केवट कश्यप समाज के युवाओं के लिए जिला उद्योग केंद्र ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इस योजना में युवाओं को 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 14 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

केवटों की नैय्या पार लग सकती है। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में बोले कासगंज कवरेज में केवट कश्यप समाज के युवाओं और परिवारों के कामकाज की समस्याएं प्रकाशित होने पर जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों ने संज्ञान लिया है। उपायुक्त उद्योग ने लहरा क्षेत्र और आसपास के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के जरिए लाभ देने की प्लानिंग की है। इसके अलावा यदि उनके परिवारों में किसी को नाव खरीदनी है या मरम्मत करानी है तो उन्हें निषाद राज नाविक सब्सिडी योजना से लाभ दिया जा सकेगा। उद्योग केंद्र लहरा क्षेत्र में परिवारों के युवाओं संपर्क करेगा। उन्हें किस तरह से आवेदन करना है कि, उसकी प्रक्रिया समझाई जाएगी। युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ऋण देने का प्राविधान है।

उपायुक्त उद्योग चन्द्रभान भास्कर ने बताया कि हिन्दुस्तान अखबार पढ़ने के बाद तय किया कि युवा उद्यमी विकास योजना से लहरा के युवाओं को भी जोड़ा जाए। उन्होंने बताया कि, 24 जनवरी तक 175 युवाओं को इस योजना से जोड़कर प्रथम चरण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। यह योजना जिले भर के युवाओं के लिए है। इस योजना से पांच लाख रुपये का ऋण बिना ब्याज के मिलेगा। जो युवाओं ने किसी संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त किया है उन्हें पहले जोड़ने के लिए दिशा निर्देश हैं।

यह है पात्रता

आवेदक जिले का होना चाहिए।

आवेदक की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता आठवीं पास होना चाहिए। इंटरमीडिएट अथवा समकक्ष को वरीयता दी जाएगी। पांच लाख रुपये का ऋण चार वर्षों तक सौ प्रतिशत ब्याज मुक्त, गारंटी मुक्त ऋण, साथ ही 10 प्रतिशत सब्सिडी देय होगी। आवेदक पूर्व में पीएम स्वनिधि योजना के अतिरिक्त राज्य अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य योजना में ब्याज अथवा पूंजी उपादान का लाभ प्राप्त न किया हो। इसका आवेदन एमएसएमई पोर्टल पर ऑनलाइन होगा।

लहरा क्षेत्र के नाविकों के परिवारों के युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जोड़ कर लाभ देने के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए प्रेरित करेंगे, जानकारी देंगे और संपर्क करेंगे, जिससे उन्हें रोजगार तैयार करने में मदद मिलेगी। चन्द्रभान भास्कर, उपायुक्त, उद्योग कासगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें