Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराElectricity Office in Ruins Urgent Repairs Needed Amid Flooding Issues

बिजली कार्यालय की गिरासू इमारत में जलभराव से अधिकारी कर्मचारी परेशान

रेलवे रोड स्थित विद्युत वितरण नगरीय उपखंड अधिकारी कार्यालय की स्थिति बेहद खराब है। जर्जर इमारत में बारिश का पानी भरने से अधिकारियों और कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निगम ने मरम्मत...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 19 Sep 2024 01:51 PM
share Share

रेलवे रोड स्थित विद्युत वितरण नगरीय उपखंड अधिकारी के कार्यालय के हालात बत से बत्तर बने हुए है। एक तरफ कार्यालय की इमारत जर्जर होकर गिरासू हो गई है तो दूसरी तरफ कार्यालय में बारिश का पानी भरने से अधिकारी एवं कर्मचारी ही नहीं उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। रेलवे रोड स्थित इंद्रपुरी पुलिस चौकी के सामने विद्युत वितरण नगरीय उपखंड अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय का कार्यालय है। इस बिजली कार्यालय की इमारत काफी पुरानी होने के कारण जर्जर होकर गिरासू हालात में पहुंच चुकी है। आए दिन इमारत के अवशेष टूटकर गिर रहे हैं। जबकि बारिश में जगह-जगह कार्यालय की छतों से पानी टपकने के साथ कई-कई फीट तक पानी भर रहा है, जिससे कार्यालय में बिजली अधिकारी एवं कर्मचारियों को काम करने में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिक जलभराव होने के कारण कार्यालय में रखे अभिलेख एवं कंप्यूटर आए दिन खराब हो रहे हैं।

विद्युत वितरण नगरीय उपखंड कार्यालय की मरम्मत एवं फर्स ऊंचा कराने के लिए निगम ने प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। जल्द ही बजट मिलते ही कार्यालय की मरम्मत एवं फर्स को ऊंचा करा दिया जाएगा। उसके बाद समस्याएं खत्म हो जाएंगी।-दीपांशु सहाय, एक्सईएन, विद्युत वितरण नगरीय खंड एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें