बाह के गांवों में बिजली संकट
एमडी से मिलीं विधायक
एमडी से मिलीं विधायक -बासौनी, करकौली, अभयपुरा, पापरी नागर फीडर के ग्रामीण परेशान बाह। चम्बल पट्टी के करीब सौ गांवों में बिजली संकट है। कई दिनों से बिजली आपूर्ति प्रभावित है। तहसील क्षेत्र के गांवों में बिजली संकट को लेकर बाह की विधायक पक्षालिका सिंह ने दक्षिणांचल की एमडी डा. सौम्या अग्रवाल से मुलाकात की। बिजली संकट के बारे में बताया। चम्बल के बीहड़ के गांवों में लगातार बिजली संकट है। किसानों के अनुसार उन्हें महज तीन से चार घंटे ही बिजली मिल रही है। लगातार दो-दो दिन बिजली गुल रहने से किसान अपने खेतों में फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। परीक्षार्थ बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से नही कर पा रहे। विभिन्न गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से रूबरू हुई विधायक पक्षालिका सिंह ने सोमवार को दक्षिणांचल की एमडी डा. सौम्या अग्रवाल से मुलाकात की। किसानों और छात्रों की पीड़ा उनके सामने रखी। एमडी ने अधीनस्थों को समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिये। विधायक को जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।