कमिश्नर ने वोटर लिस्टों पर पूछे सवाल, जबाब देने में दो बीएलओ फेल, लगाई डांट
निर्वाचन कार्यों की नोडल अधिकारी कमिश्नर चैत्रा बी ने भिटौना प्राइमरी विद्यालय में बीएलओ के कामों की जांच की। उन्होंने जेंडर रेशियो, वोटर लिस्ट और बीएलओ के प्रशिक्षण पर सवाल उठाए। कई जानकारियों की कमी...
निर्वाचन नावालियों को लेकर अभियान कब से चला रहा है? कब से काम रहे हो? अच्छा ये बताओ जैंडर रेशियो कितना है? रेशियो कैसे निकाला जाता है? कौन-कौन से प्रपत्र वोटरों के लिए हैं? ट्रेनिंग ली है या नहीं? अरे पंचायत सचिव हैं, प्रधान हैं ? बुलाइए। यह सवाल पूछ रहीं थीं निर्वाचन कार्यों के लिए आयोग से नामित नोडल अधिकारी कमिश्नर चैत्रा बी। उनके साथ डीएम मेधा रूपम भी थीं। शनिवार को भिटौना प्राइमरी विद्यालय में आयोग से नामित नोडल अधिकारी बीएलओ के कामों को परखने कमिश्नर चैत्रा बी पहुंची। कमिश्नर के सवालों के जबाब देने में दो बीएलओ बंगले झांकने लगे। वोटर लिस्ट, जेंडर रेशियो तक बताने में बीएलओ नाकाम रहे। उनके काम से संबंधित जो भी बातें पूछीं वह नहीं बता सके। इस नाराज कमिश्नर ने कई बार नाराजगी भी जताई। उनके ट्रेनिंग लेने तक पर सवाल उठाए। इससे निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी भी असहज हो गए। बीच में ग्राम प्रधान भी बु्लाए उनसे भी कई जानकारियां लीं। इस बीच ट्रेनिंग दिलाए जाने और पोलिंग सेंटर के भ्रमण के दौरान सभी जानकारियां किए जाने के बारे में एसडीएम सदर कोमल पंवार भी बीच-बीच में स्थिति से अवगत कराती रहीं। इनके अलावा एडीएम राकेश कुमार पटेल ने भी अभियान के बारे में जानकारी दी। कमिश्नर चैत्रा बी ने दोनों बीएलओ के नाम नोट करने के लिए अपने स्टाफ को निर्देश दिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।