Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsElderly Man Dies from Fire in Khatauli Village Due to Cold Weather

चारपाई में आग लगने से खतौली में वृद्ध की हुई मौत

Agra News - कोतवाली क्षेत्र के गांव खतौली में 80 वर्षीय मुन्नालाल की अलाव से जलने के कारण मौत हो गई। उन्होंने सर्दी से बचने के लिए चारपाई के पास अलाव जलाया था। ग्रामीणों ने उन्हें जली हुई अवस्था में पाया। प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 10 Jan 2025 11:09 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के गांव खतौली में सर्दी से बचने के लिए चारपाई के पास अलाव जलाना जानलेवा बन गया। शुक्रवार की रात अलाव से चारपाई में आग लग गई। जिसकी आग में झुलसकर वृद्ध की मौत हो गई। सहावर के गांव खतौली में 80 वर्षीय मुन्नालाल पुत्र नारायण अपने घर में अकेले रहते थे। हर रोज की तरह वह सर्दी से बचने के लिए उन्होंने चारपाई के पास अलाव जलाकर सो गए। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों ने मुन्नालाल को जली हुई अवस्था में मृत अवस्था में देखा तो इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को दी। सहावर के तहसीलदार संदीप चौधरी सूचना मिलने पर गांव खतौली पहुंचे और मुन्नालाल की मृत्यु के संबंध में जानकारी ली। परिजनों ने मुन्नालाल के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें