Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsElderly Cyclist Killed in Hit-and-Run Accident by Pickup Truck in Sahawar

बेकाबू पिकअप ने रौंदा साइकिल सवार वृद्ध, मौत

Agra News - सहावर थाना क्षेत्र में भिलौली मोड़ पर एक मैक्स पिकअप चालक ने साइकिल सवार वृद्ध गेंदा लाल को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल गेंदा लाल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 5 Nov 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

सहावर थाना क्षेत्र में भिलौली मोड़ पर मैक्स पिकअप के चालक ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक भिलौली गांव निवासी गेंदालाल सहावर कस्बा से साइकिल से बाजार करने के लिए जा रहे थे, भिलोली मोड़ पर मानपुर नगरिया की ओर से आ रही मैक्स पिकअप गाड़ी के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर गेंदा लाल को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल गेंदा लाल को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वृद्ध की मौत के बाद परिवार में कोहराम शुरू हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें