Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDutch Cyclist Pilgrim Visits Soron Pays Homage to Lord Varaha

नीदरलैंड के साइकिल सवार पर्यटक ने जाना तीर्थ नगरी का महत्व

Agra News - नीदरलैंड के श्रद्धालु आदरीया ने मंगलवार को तीर्थ नगरी सोरों में भगवान वराह के दर्शन किए। स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। आदरीया ने बताया कि वह साइकिल से दिल्ली के रास्ते सोरों पहुंचे हैं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 11 Feb 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
नीदरलैंड के साइकिल सवार पर्यटक ने जाना तीर्थ नगरी का महत्व

नीदरलैंड के साइकिल सवार एक श्रद्धालु ने मंगलवार को तीर्थ नगरी सोरों पहुंचकर भगवान वराह के दर्शन किए। मंदिर के महंत व अन्य लोगों से बातचीत कर सोरों की महत्ता भी जानी। इस दौरान सोरों के वाशिंदों ने विदेशी श्रद्धालु का फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए बरेली की ओर प्रस्थान कर गए। मंगलवार को तीर्थ नगरी सोरों पहुंचे नीदरलैंड निवासी आदरीया ने हरि की पैड़ी सहित भगवान वराह, गोस्वामी तुलसीदास के दर्शन किए। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने विदेशी तीर्थ श्रद्धालु को स्वागत सम्मान किया। साथ ही सोरों तीर्थ की महिमा भी बताई। विदेशी श्रद्धालु आदरीया ने बताया कि वह साइकिल से दिल्ली के रास्ते होते हुए तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र पहुंचे हैं। साइकिल से ही वह यात्रा करते हुए प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करेंगे। यहां उत्तराखंड केदारनाथ चार धाम यात्रा करेंगे। इस दौरान वराहगण सभा के मुकेश निर्भय, आकाश उपाध्याय ने विदेशी श्रद्धालु आदरिया को सम्मानित किया और तीर्थ के बारे में जानकारी दी। दर्शन करने के बाद विदेशी श्रद्धालु आगे की यात्रा के लिए बरेली की ओर साइकिल से प्रस्थान कर गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें