Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr Bhimrao Ambedkar University Students Take Oath Against Dowry and Addiction

विवि : 50 हजार ने ली दहेज, नशा मुक्ति की शपथ

Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 50 हजार से अधिक छात्रों ने दहेज और नशे के खिलाफ शपथ ली। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के निर्देश पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 'दहेज मुक्त भारत' और 'नशा मुक्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 8 March 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
विवि : 50 हजार ने ली दहेज, नशा मुक्ति की शपथ

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक सहित सभी घटकों ने ली शपथ आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में 50 हजार से अधिक छात्रों ने दहेज और नशे के खिलाफ शपथ ली। कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के निर्देश पर शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय के तहत छात्रों ने अपनी सहभागिता की। इसके साथ ही दहेज मुक्त भारत व नशा मुक्त भारत की प्रतिज्ञा कार्यक्रम हुआ।

कुलपति प्रो. आशु रानी ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलाधिपति ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े परिवर्तन लाने और शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों और कर्मचारियों में विश्वविद्यालय के प्रति लगाव उत्पन्न करने के लिए पढ़े विश्वविद्यालय-बढ़े विश्वविद्यालय अभियान प्रारंभ किया है। साथ ही समाज से दहेज जैसी कुप्रथा और नशे जैसी बीमारी हटाने के लिए दहेज मुक्त भारत व नशा मुक्त भारत अभियान चलाया है। इसमें विश्वविद्यालय से जुड़ा प्रत्येक व्यक्ति शामिल होकर अपनी पूर्ण सहभागिता निभायी। अभियान के तहत विवि से 50 हजार से अधिक शपथ पंजीकरण हुए हैं। अभियान के तहत पालीवाल पार्क परिसर में केएमआई, पं दीनदयाल उपाध्याय शोध संस्थान, आईएसएस के विद्यार्थियों, शिक्षकों को कुलपति प्रो. आशु रानी, प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, प्रो. विनीत सिंह, प्रो. उमेश चंद्र शर्मा, प्रो. प्रदीप श्रीधर, प्रो. मो. अरशद, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. मनोज राठौर ने सभी को शपथ दिलाई। संस्कृति भवन के ललित कला संस्थान, इतिहास विभाग, लाइब्रेरी व टूरिज्म एवं पर्यटन संस्थान कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रो. संजय चौधरी, प्रो. हेमा पाठक, प्रो. बीडी शुक्ला, डॉ. सुनील उपाध्याय, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अरविंद राजपूत, डॉ. शार्दूल मिश्र, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. शीतल शर्मा, डॉ. ममता बंसल, दीपक कुलश्रेष्ठ, पारुल जूरैल, डॉ. अलका शर्मा के निर्देशन में शपथ ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें