विवि : रूस में रुसी भाषा सीखेगा योगेश
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के विदेशी भाषा विभाग का हुआ था एमओयू आगरा।
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के विदेशी भाषा विभाग का हुआ था एमओयू आगरा। डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के केएम इंस्टीट्यूट के छात्र योगेश यादव ने रूस के लिए उड़ान भरी। संस्थान विदेशी भाषा विभाग से रूसी पाठ्यक्रम के छात्र योगेश रूस के एमजीआईएमओ यूनीवर्सिटी में रूसी भाषा की पढ़ाई करेंगे। योगेश केएआई और रूसी विवि के बीच हुए एमओयू के तहत स्टूडेंट एक्सचेंज कार्यक्रम में मास्को गए हैं।
बता दें कि पिछले साल डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एवं एमजीआईएमओ यूनीवर्सिटी के बीच समझौता हुआ था। इसके अंतर्गत दोनों विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों का हिंदी एवं रूसी भाषा के अध्ययन हेतु परस्पर आदान-प्रदान किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के दौरान दोनों विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षण एवं आवास की सुविधा उपलब्ध करायेंगे। इसी क्रम में इस संस्थान के विदेशी भाषा विभाग के विद्यार्थी योगेश यादव को मास्को स्थित एमजीआईएमओ यूनीवर्सिटी गए। वह वहां एक माह रहकर रूसी भाषा का लघु अवधि प्रषिक्षण कार्यक्रम पूर्ण करेंगे। इसी प्रकार नवंबर माह में रूस से पांच विद्यार्थी विद्यापीठ में हिंदी प्रशिक्षण के लिए एक माह के लघु अवधि प्रशिक्षण करने के लिए भारत आ रहे हैं। कुलपति आशुरानी तथा विद्यापीठ के निदेशक प्रो. प्रदीप श्रीधर ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। समझौता ज्ञापन के समन्वयक डॉ. प्रदीप वर्मा, सह समन्वयक अनुज गर्ग, विदेशी भाषा विभाग के शिक्षक डॉ. आदित्य प्रकाश, डॉ. संदीप सिंह, कृष्ण कुमार, अंगद एवं विशाल शर्मा ने शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।