विवि में प्रवेश को दो दिन और मिलेगा मौका
काम की खबर आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने एक बार फिर वेब
काम की खबर आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने एक बार फिर वेब रजिस्ट्रेशन का मौका दिया है। विश्वविद्यालय की ओर से दो दिन के लिए फिर से वेब रजिस्ट्रेशन को पोर्टल खोला जाएगा। इस दौरान छात्र पूर्व में किए गए रजिस्ट्रेशन में बदलाव भी कर सकेंगे या फिर किसी त्रुटि को सुधार कर सकेंगे।
बता दें कि विश्वविद्यालय के कॉलेज, संस्थान में प्रवेश के लिए वेब रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है। पिछले महीनों में हुए रजिस्ट्रेशन के दौरान लगभग 1.50 लाख छात्रों के वेब रजिस्ट्रेशन हुए थे। अब विवि ने एक बार फिर से वेब रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल को खोला है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार वेब रजिस्ट्रेशन आठ और नौ नवंबर को छात्रहित में खोले जा रहे हैं। इस दौरान कोई भी छात्र अपना पंजीकरण करा सकता है। साथ ही यदि किसी छात्र को अपने फॉर्म, रजिस्ट्रेशन में कोई बदलाव करना हो तो उसे भी किया जा सकता है। वेब रजिस्ट्रेशन में हुई किसी त्रुटि को सुधारने का भी मौका इस बार मिलेगा। ऐसे छात्र जिन्होने पंजीकरण किसी और विषय में कराया था और अब दूसरे कोर्स में उनका कॉलेज द्वारा दाखिला हुआ है तो वह भी अपने पाठ्यक्रम को सही करा सकते हैं। या फिर नया पंजीकरण करा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।