18 सितंबर से होंगी बीएएमएस की परीक्षा
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने बीएएमएस की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। परीक्षा 18 सितंबर से शुरू होंगी। 2018-19 बैच की मुख्य और 2015-16, 2016-17, 2017-18 बैच की सप्लीमेंट्री परीक्षा होगी।...
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने गुरुवार को बीएएमएस की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार, अभी विवि में बीएएमएस के चतुर्थ प्रोफेशन की परीक्षा कराई जाएंगी। बैच 2018-19 की मुख्य परीक्षा कराई जाएंगी। वहीं बैच 2015-16, 2016-17, 2017-18 की सप्लीमेंट्री परीक्षा कराई जाएंगी। परीक्षा 18 सितंबर से कराई जाएंगी। परीक्षा दोपहर तीन बजे से छह बजे की पाली में विवि के खंदारी परिसर स्थित यूनिवर्सिटी कम्प्यूटर सेंटर पर होंगी। विवि पूर्व में यह परीक्षा परीक्षा 16 जुलाई से 29 जुलाई के मध्य कराने के लिए कार्यक्रम जारी किया था, लेकिन छात्रों ने इसका विरोध कर दिया। छात्रों के विरोध के चलते विवि ने 16 जुलाई से परीक्षा नहीं करायी। इसके बाद छात्रों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही गयी अब विवि ने फिर से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।