छूटे प्रैक्टिकल के लिए 30 तक भरे फॉर्म
Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने विधि और बीएड छात्रों के लिए राहत की घोषणा की है। जो छात्र प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे, वे फिर से परीक्षा दे सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 15 अक्टूबर से...
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने विधि और बीएड के छात्रों को बड़ी राहत दे दी है। विवि ने प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा से वंचित रहे छात्रों की फिर से परीक्षा कराने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार 2024 के एलएलबी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष और बीए-एलएलबी तृतीय, चतुर्थ व पंचम वर्ष के छात्र फॉर्म भर सकेंगे। इसके साथ ही बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की प्रयोगात्मक, मौखिकी परीक्षा में ऐसे छात्र जिनकी प्रयोगात्मक, मौखिकी परीक्षा छूट गयी है। वह भी आवेदन कर सकेंगे। डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 15 अक्तूबर से शुरू होगी। इसके बाद छात्र 30 अक्तूबर तक फॉर्म भर सकेंगे। छात्रों को छूटे मौखिक और प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए एक हजार रुपए का शुल्क देना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।