Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़आगराDr Bhimrao Ambedkar University MSW Entrance Exam Results Announced Counseling on August 27-28

एमएसडब्ल्यू का परिणाम जारी, 27 से काउंसलिंग

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। काउंसलिंग और प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया 27 और 28 अगस्त को होगी। 291...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराFri, 23 Aug 2024 03:47 PM
share Share

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए हुई परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। परिणाम जारी करने के साथ-साथ विवि ने काउंसलिंग और प्रमाण पत्र सत्यापन का भी कार्यक्रम जारी कर दिया है। एमएसडब्ल्यू के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 27 और 28 अगस्त को करायी जाएगी। विवि की ओर से 11 अगस्त को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में संचालित होने वाले एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए 421 छात्रों ने वेब पंजीकरण कराया था। वेब रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों की प्रवेश परीक्षा करायी गयी थी। इसमें 291 परीक्षार्थी उपस्थित रहे थे।

शुक्रवार को विवि ने प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष डॉ. रनवीर सिंह के अनुसार काउंसलिंग के लिए सभी 291 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया 27 और 28 अगस्त को करायी जाएगी। पहले दिन क्रमांक एक से 150 तक को बुलाया गया है। 28 अगस्त को 151 से 291 क्रमांक तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंग प्रक्रिया सुबह नौ से चार बजे तक होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख