Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr Bhimrao Ambedkar University Issues Guidelines for Semester Exams

कंट्रोल रूम से टूटा संपर्क तो लगेगा जुर्माना

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को दिए निर्देश आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराTue, 22 April 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
कंट्रोल रूम से टूटा संपर्क तो लगेगा जुर्माना

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को दिए निर्देश आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं। विवि की ओर से कॉलेजों को कंट्रोल रूम से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। यदि संपर्क टूटा तो कॉलेजों पर जुर्माना लगाया जाएगा।

बता दें कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संचालित बीए, बीएससी, बीकाम द्वितीय, चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर और एमए, एमएससी और एमकाम द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई हैं। 21 अप्रैल से शुरू हुई परीक्षा में पहले दिन अव्यवस्थाएं हावी रहीं थी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश की ओर से केन्द्र बने कॉलेजों को निर्देश जारी किए हैं। डॉ. ओमप्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सम सेमेस्टर की परीक्षाओं को नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी की निगरानी विश्वविद्यालय के ऑनलाईन निगरानी केन्द्र द्वारा किया जाना निर्धारित किया गया है। जिन परीक्षा केन्द्रों के सीसीटीवी आनलाइन निगरानी में बंद पाये जाएंगे। उन परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिदिन रूपये 25 हजार का आर्थिक दण्ड योजित किया जायेगा। साथ ही लगातार तीन दिन तक कैमरे बंद होने की स्थिति में परीक्षा केन्द्र को तत्काल निरस्त करते हुये आगामी तीन वर्ष हेतु परीक्षा सम्बन्धी कार्यों से डिबार की कार्यवाही प्रचलित कर दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें