220 ने छोड़ी शिक्षक भर्ती परीक्षा, आंसर की जारी
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में रविवार को संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। 276 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और परीक्षा के बाद आंसर की जारी की गई। 82 पदों के लिए यह परीक्षा 52 विषयों में हुई। 476...
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में रविवार को संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। विवि के आवासीय संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त पदों के लिए परीक्षा हुई। इसमें 276 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के बाद विवि ने आंसर की भी जारी कर दी। बता दें कि विश्वविद्यालय के विभिन्न संस्थानों में शिक्षकों की कमी है। सेल्फ फाइनेंस स्कीम के तहत संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय ने संविदा शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी। विवि ने मार्च में 53 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की। विवि ने इंजीनियरिंग संकाय, कला संकाय, कृषि संकाय, लाइफ साइंस, टूरिज्म, विज्ञान, मैनेजमेंट, चिकित्सा, वाणिज्य, विधि सहित अन्य संकायों के लिए 82 पदों पर आवेदन मांगे।
पिछले महीने विवि ने आवेदकों का एकेडमिक परफॉर्मेंस इंडिकेटर स्कोर जारी कर दिया। इसके बाद परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी थी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विवि ने रविवार को 52 विषयों में संविदा शिक्षकों के 82 पदों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (आईईटी) में परीक्षा करायी। एक घंटे की परीक्षा सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे हुई।
इसमें संबंधित विषय के 40 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा के लिए 476 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे। इसमें से परीक्षा में 276 उपस्थित रहे। वहीं, 220 ने परीक्षा छोड़ दी। समन्वयक प्रो़ शरद चंद उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में 55 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के तुरंत बाद आंसर की जारी कर दी गयी।
अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए तीन दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। एपीआई और लिखित परीक्षा के साथ-साथ साक्षात्कार के आधार पर भर्ती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।