Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr Bhimrao Ambedkar University Grants RTI Access to B Sc Nursing Students Amid Result Controversy

बीएससी नर्सिंग के छात्र देख सकेंगे उत्तर पुस्तिका

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आरटीआई का दिया मौका आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 11 Nov 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आरटीआई का दिया मौका आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के परीक्षा परिणाम पर सवाल खड़े कर रहे बीएससी नर्सिंग के छात्रों को थोड़ी राहत मिल गयी है। छात्रों के विश्वविद्यालय में लगातार प्रदर्शन के बाद अब छात्रों को उत्तर पुस्तिका देखने का मौका मिला है। विवि ने बीएससी नर्सिंग के छात्रों को आरटीआई के तहत उत्तर पुस्तिका देने का फैसला ले लिया है।

बता दें कि नर्सिंग के छात्र लगातार विवि में परिणाम पर सवाल खड़े करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। बीएससी नर्सिंग के सत्र 2018-19 और 2019-20 बैच के छात्रों का आरोप था कि उन्हें एक-दो नंबर से फेल किया गया है। इसमें से ज्यादातर छात्रों का आरोप था कि उन्हें एक ही पेपर में फेल किया गया है। ऐसे में छात्रों ने विवि के परिणाम पर आपत्ति जताते हुए उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने की मांग की थी। छात्रों ने पूर्नमूल्यांकन की भी मांग कर रहे थे। कई छात्रों का आरोप है कि पुर्नपरीक्षा देने के बाद भी फेल कर दिया गया है। ऐसे में चुनौती मूल्यांकन की मांग कर रहे थे। छात्रों की इसी मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीएससी नर्सिंग के तृतीय और चतुर्थ वर्ष 2024 के घोषित परीक्षा परिणाम के लिए सूचना का अधिकार आरटीआइ और चुनौती मूल्यांकन खोल दिया है। इसके लिए 20 नवंबर तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें