दीक्षांत में 50 पीएचडी उपाधि, 117 मेडल देगा विवि
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत में मिलेंगी 50 पीएचडी आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत में मिलेंगी 50 पीएचडी आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ.भीमराव आंबेडकर विवि के दीक्षांत समारोह में 60 हजार से अधिक छात्रों को उपाधियां मिलेंगी। इसके साथ ही दीक्षांत में 50 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 117 मेधावियों को पदक प्रदान किए जाएंगे। विवि में गुरुवार को हुई परीक्षा समिति ने दीक्षांत में दी जाने वाली उपाधियों और मेडल पर मुहर लगा दी।
विवि के दीक्षांत समारोह को लेकर विशेष परीक्षा समिति की बैठक कुलपति प्रो. आशु रानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दीक्षांत समारोह में दी जाने वाली उपाधियों, मेडल का प्रस्ताव रखा गया। इस पर परीक्षा समिति के सदस्यों ने मुहर लगा दी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार दीक्षांत समारोह में इस बार 50 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत में इस बार 60212 छात्रों को उपाधि मिलेंगी। इसमें 2755 उपाधि परास्नातक के छात्रों को दी जाएंगी। वहीं 46538 उपाधि स्नातक, 9993 प्रोफेशलन कोर्सों और 876 आवासीय संस्थान के छात्रों को मिलेंगी। दीक्षांत में 117 छात्रों को मेडल दिए जाएंगे।
आज से 21 तक प्राप्त करें उत्तरीय
विवि परीक्षा नियंत्रक के अनुसार पदक प्राप्तकर्ता को निर्धारित प्रारूप पर प्रमाणित विवरण उपलब्ध कराना होगा। शुक्रवार से 21 अक्तूबर छात्र संबंधित प्राचार्य, विभागाध्यक्ष से प्रमाणित प्रपत्र को उप-कुलसचिव, प्रशासन द्वारा प्रमाणित कराकर प्रशासन विभाग में उपलब्ध करा दें। ताकि उन्हें अनुमति पत्र मिल सके। पीएचडी उपाधि धारक निर्धारित शुल्क के साथ स्टोर विभाग से उत्तरीय प्राप्त कर लें।
19 से मिलेंगी दीक्षांत को पोशाक
विवि के दीक्षांत समारोह में छात्र के लिए धोती कुर्ता एवं छात्राओं के लिए लाल बॉर्डर की साड़ी निर्धारित यूनीफॉर्म होगी। पोशाक समिति की समन्वयक प्रो. अचला गक्खर के अनुसार दीक्षांत के आगन्तुक विज्ञान संस्थान से पोशाक ले सकेंगे। पोशाक वितरण को कार्य 19 अक्टूबर से 21 अक्तूबर तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक होगा। वहीं 22 अक्तूबर सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक निर्धारित मूल्य पर पोशाक दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।