Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr Bhimrao Ambedkar University Extends Exam Form Deadline to April 30 for Various Courses

अब परीक्षा फार्म भरने के लिए तीन दिन का समय

Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आवासीय संस्थान और संबद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। विवि 5 मई से परीक्षा शुरू करेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 27 April 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
अब परीक्षा फार्म भरने के लिए तीन दिन का समय

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने आवासीय संस्थान और संबद्ध महाविद्यालयों के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 30 तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। विश्वविद्यालय ने पिछले दिनों अंतिम तिथि को बढ़ा दिया था। इसके बाद तिथि आगे नहीं बढ़ायी जाएगी। क्योंकि विवि इन पाठ्यक्रमों की परीक्षा पांच मई से शुरू करा रहा है। विवि के आवासीय संस्थानों में संचालित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा मई में होनी है। परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। इन पाठ्यक्रम के छात्रों के परीक्षा फार्म समर्थ पोर्टल के माध्यम से भरे जाएंगे। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया है। बीएससी कृषि और एमएससी कृषि सम सेमेस्टर, एलएलबी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय और बीए एलएलबी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पंचम मुख्य और पुनर्परीक्षा, बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य और पुनर्परीक्षा के परीक्षा फार्म भरने के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल की गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें