विवि : नहीं हुए हजारों छात्रों के प्रैक्टिकल, अब 10 तक का समय
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने 30 अप्रैल तक प्रैक्टिकल कराने की तय की थी समय

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हो सकी हैं। ऐसे में अब विवि ने परीक्षा कराने की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। विवि ने सम सेमेस्टर के छात्रों की प्रयोगात्मक, मौखिक परीक्षा कराने के लिए 10 मई तक का समय निर्धारित कर दिया है। हालांकि इस दौरान भी परीक्षा होना संभव नहीं दिख रहा है। बता दें कि विवि अभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सम सेमेस्टर परीक्षा करा रहा है। परीक्षा में तीन लाख से अधिक छात्र शामिल हो रहे हैं। इसमें बीए, बीएससी और बीकॉम के साथ-साथ एमए, एमकॉम और एमएससी के छात्र शामिल हो रहे हैं।
परीक्षा के बाद जल्द परिणाम जारी करने के लिए विवि ने प्रयोगात्मक, मौखिक परीक्षा शुरू कर दी हैं। विवि की ओर से परीक्षा कराने की समय सीमा को 30 अप्रैल निर्धारित किया था, लेकिन अभी तक हजारों छात्रों के प्रैक्टिकल और वायवा ही नहीं हो सके हैं। इसके साथ ही परीक्षकों का आवंटन भी अधूरा है। ऐसे में विवि ने प्रयोगात्मक परीक्षा, मौखिक परीक्षा कराने के लिए अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। प्रयोगात्मक परीक्षा समन्वयक प्रो. अनिल गुप्ता के अनुसार विवि ने प्रैक्टिकल कराने के लिए 10 मई का समय तय किया गया है। कॉलेजों को निर्देश दिए गए हैं कि इस समयावधि में कार्य को पूरा करा लिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।