आवासीय संस्थानों में शुरू हुई परीक्षा
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शुरू हुई परीक्षाएं -आवासीय संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों की
-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में शुरू हुई परीक्षाएं -आवासीय संस्थानों के विभिन्न पाठ्यक्रमों की शुरू हुई परीक्षा
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों और कॉलेजों के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी। विवि ने कॉलेजों से बीसीए की पढ़ाई कर रहे छात्रों की परीक्षा नोडल केन्द्रों पर करायी। वहीं आवासीय संस्थानों की परीक्षा विवि के परिसरों में ही करायी गयी। मंगलवार से मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों की परीक्षा शुरू हो जाएंगी।
विवि के डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस के एमएससी कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू करायी गयी। इसी तरह से एमसीए की परीक्षा भी 16 दिसंबर से शुरू हो गयी। दोनों के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक करायी गयी। परीक्षा 31 दिसंबर तक करायी जाएंगी। बीसीए की परीक्षा विवि के आवासीय संस्थानों के साथ-साथ नोडल केन्द्रों पर करायी गयी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे और दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक करायी गयी।
एमबीए और बीबीए की परीक्षा आज से
एमबीए फुल टाइम और पार्ट टाइम की परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक और दोपहर में दो बजे से पांच बजे तक होंगी। पीजीडीबीएम प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 दिसंबर से सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक करायी जाएंगी। पीजीडीसीए की परीक्षा 16 दिसंबर से एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होंगी। वहीं पीजीडीआईटी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू होंगी। परीक्षा एक पाली में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होंगी। वहीं बीकॉम-ईकॉम की परीक्षा 17 दिसंबर से करायी जाएंगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो से पांच बजे तक होंगी। परीक्षा एक जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी। बीबीए की परीक्षा भी विवि दो पालियों में कराएगा। परीक्षा प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की होगी। परीक्षा 17 दिसंबर से एक जनवरी तक आयोजित की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।