Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsDr Bhimrao Ambedkar University Equipment Scrapped Ahead of NAAC Inspection Raises Questions

कबाड़ में गए प्रयोगशालाओं के उपकरण, खड़े हुए सवाल

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में नैक निरीक्षण से पूर्व हुई थी सफाई आगरा,

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराMon, 11 Nov 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में नैक निरीक्षण से पूर्व हुई थी सफाई आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं के उपकरण कबाड़ में पहुंचे। इस पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। आरोप सही उपकरण और सामान को कबाड़ में डालने के लगे हैं। वहीं विश्वविद्यालय ने इस प्रकार के आरोपों को निराधार बता दिया है।

मामला नैक निरीक्षण से पूर्व खंदारी कैंपस के संस्थानों की सफाई से जुड़ा है। दीक्षांत और नैक से पूर्व संस्थानों में बड़े स्तर पर मरम्मत और सफाई कार्य हुआ। इसी दौरान प्रयोगशालाओं के उपकरणों को कबाड़ में डालने की बात कही गयी है। आरोप विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी की प्रयोगशाला से उपयोग में होने लायक सामान को कबाड़ करने के लगे हैं। इस संबंध में विवि के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गयी है। संस्थान के पूर्व निदेशक प्रो. वीके सारस्वत की ओर से कुलसचिव राजेश कुमार को शिकायत की गयी। शिकायत नैक पीयर टीम निरीक्षण के बाद की गयी थी। विवि को की गयी शिकायत में कई सवाल उठाए गए हैं। इसमें सवाल खड़े किए गए हैं कि किस अथॉरिटी के दबाव में महंगे उपकरण हटाए गए हैं। सामान हटाने से पहले नियमों का पालन क्यों नहीं किया गया। यूनिवर्सिटी की सिक्योरिटी ने गेट पास क्यों नहीं मांगा। अनाधिकृत रूप से ट्रांसफर किए गए सामान के लिए कौन जिम्मेदार है। एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने दो साल पहले निर्णय लिया था कि फिजिकल इंस्पेक्शन जरूर होना चाहिए। क्या इस सामान का फिजिकल इंस्पेक्शन कराया गया है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसी भी सही उपकरण या फिर सामान को कबाड़ में डालने की बात से इंकार कर दिया है। वहीं हटाए गए सामान और उपकरणों को निष्प्रयोजित होने के चलते नीलामी की प्रक्रिया में लाने की बात कही है।

खंदारी परिसर के विभिन्न संस्थानों का कंडम सामान था। उसे सुल्तानगंज पुलिया कैंपस में पहुंच दिया गया है। इसकी इंवेंट्री भी तैयार की गयी है। सुल्तानगंज पुलिया कैंपस में भेजे गए सामान की नीलाम करने की विधिवत प्रक्रिया होगी। सही उपकरणों को भेजने की बात पूरी तरह से निराधार है।

राजेश कुमार, कुलसचिव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें